- News Update
धनबाद(DHANBAD) - कोयलांचल में प्रतिभा की कमी नहीं हैं. झारखंड में एकमात्र महिला बॉडीबिल्डर है. जो धनबाद शहर की रहने वाली है. उनका नाम है माधवी बिलोचन. वैसे तो माधवी ने बॉडीबिल्डर के कैरियर में खूब नाम कमाया. साथ में कई बड़े पुरस्कार भी जीते और विश्व भर में कोयलांचल का नाम रौशन किया. लेकिन हाल में ही माधवी का चयन विश्वस्तरीय और एशिया लेवल पर हुआ है. वह सिल्वर तो जीत चुकी हैं लेकिन अब लक्ष्य गोल्ड पर है.
आईएएस का सपना लिए बन गई बॉडीबिल्डर
माधवी कभी भी बॉडीबिल्डर नहीं बनना चाहती थी. उनका सपना तो आईएएस था. लेकिन समय का चक्र ऐसा घूमा कि वो झारखंड की एकमात्र बॉडीबिल्डर बन गई. माधवी का कहना है कि झारखंड में मेल बॉडी बिल्डर तो है लेकिन महिला बॉडीबिल्डर नहीं है. महिलाओं को भी इसमें आगे आना चाहिए और अपना हुनर दिखाना चाहिए. माधवी यह भी कहती है कि बॉडीबिल्डिंग की जर्नी 2017 से शुरू की है और इसमें लगातार आगे बढ़ रही है. विश्व स्तर पर झारखंड का और धनबाद का नाम रोशन करना उनका लक्ष्य है. और इस लक्ष्य को पूरा करने में वक्त चाहे जो भी लगे, पूरा करके ही रहूंगी.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
Thenewspost - Jharkhand
4+

