सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ मंगलवार को एसडीओ रंजीत लोहरा व डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. एक बार फिर से अवैध बालू उठाव को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा सख्त निर्देश के साथ टास्कफोर्स के गठन के बाद ही टास्कफोर्स द्वारा छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त करने में कामयाबी मिली. वहीं ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह घाट से दो ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
बालू माफियाओं में हङकंप
टास्कफोर्स द्वारा थाना क्षेत्र के जारगोडीह व कुरमाडीह में करीब 30 हजार सीएफटी अवैध डम्प बालू भी जब्त किया गया. टास्कफोर्स द्वारा जंगल झाङ में छुपाकर अवैध बालू डम्पों को खोज खोज कर जब्त किया गया. वहीं अंचल अमीन द्वारा डम्प बालुओं का मापी भी किया गया. मालूम हो कि गौरांगकोचा, टीकर ,तिरूलडीह सहित कई जगहों पर एसडीएम रंजीत लोहरा द्वारा दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि किसी भी तरह का अवैध बालू पत्थर का परिवहन, भंडारण व उत्खनन पर पुर्ण रूप से पावंदी लगाया जा सके. इसके दो सप्ताह पहले से भी लगातार छापेमारी कर ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा जब्त कर कार्रवाई की गई थी. इसके बावजूद भी बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू उत्खनन व भंडारण छुप कर किया जा रहा है. सख्त कार्रवाई के बाद भी बालू माफियाओं का हौसला बुलंद है. इन दिनों लगातार अवैध बालू के कारोबार पर कार्रवाई हो रही है. लेकिन अवैध बालू का कारोबार बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के सख्त हिदायत के बाद प्रशासन अवैध बालू के खिलाफ सख्त हो गई है. अब अवैध बालू भंडारण के खिलाफ कार्रवाई होने से बालू माफियाओं में हङकंप मचा हुआ है. मौके पर अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+