BREAKING : डीसीएलआर कार्यालय की दो महिला कर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी ने दबोचा


गुमला (GUMLA) - गुमला जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. रांची से पहुंची एसीबी की टीम ने गुमला के डीसीएलआर कार्यालय की 2 महिला कर्मचारी वीणा देवी और मजीदन खातून को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही दोनों से नियंत्रण कक्ष ले जाकर पूछताछ भी किया गया. इसके बाद रांची लेकर रवाना हो गई.
की गई थी शिकायत
एसीबी की इस कार्रवाई से जिला के सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दोनों की शिकायत की गई थी. जिसके बाद टीम ने मंगलवार को गुमला पहुंचकर कार्रवाई की है. टीम में इंस्पेक्टर गुलाम शहीद अंसारी सहित कई लोग शामिल थे. टीम के सदस्यों ने पूरी प्रक्रिया पूरा करने के बाद दोनों को अपने साथ रांची लेकर चली गयी. ज्ञात हो कि अभी हाल के दिनों में डीसीएलआर के कार्यालय से लगातार शिकायत मिल रही थी उसी मे किसी के शिकायत पर करवाई हुई है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, धनबाद
4+