UPSC RESULT: कोयलांचल के 8 छात्रों ने लहराया परचम, चालक के बेटे को मिली सफलता


धनबाद(DHANBAD): सिविल सेवा परीक्षा, यूपीएससी में धनबाद और कोयलांचल से जुड़े 8 छात्रों को सफलता मिली है. पहला नाम है सुमित कुमार ठाकुर का, जिन्होंने 2014 से 2018 तक बीआईटी सिंदरी में पढ़ाई की. सुमित कुमार ठाकुर 10वीं और 12वीं की परीक्षा जमशेदपुर से पास की. उसके बाद उन्होंने बीआईटी सिंदरी में दाखिला लिया और इस बार तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता पाई है. उनका रैंक 263वां बताया गया है. सुमित के अनुसार उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उनके पिता जमशेदपुर के डीएवी एनआईटी में स्कूल की गाड़ी चलाते है. मूल रूप से पूर्णिया, बिहार के रहने वाले हैं लेकिन सुमित कुमार ठाकुर का जन्म झारखंड में हुआ है और यहीं उन्होंने पढ़ाई पूरी की है. दूसरा नाम आकाश सिन्हा का है. आकाश सिन्हा धनबाद के मुरलीनगर के रहने वाले है. इन्हें 258 वां रैंक मिला है. डीपीएस धनबाद में पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीबीएस करने कोलकाता चले गए. उसके बाद दिल्ली जाकर तैयारी की. उनके बड़े भाई यहां डॉक्टर हैं और एक बहन धनबाद के बलियापुर में डॉक्टर के पद पर पदस्थापित है. तीसरा नाम है श्रेष्ठा श्री का, इन्हें 444 वां रैंक प्राप्त हुआ है. धनबाद डीएवी कोयला नगर से पढ़ाई की है.
आईआईटी-आइएसएम के छात्रों ने यूपीएससी में दिखाया अपना दम
चौथा नाम है रचित गुप्ता का. यह आईआईटी-आईएसएम '2016 बैच से पास आउट है. इन्हें 286वां रैंक मिला है. इसके अलावा आईआईटी-आईएसएम से पास आउट या पढ़ रहे चार लड़कों ने भी सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार शुभंकर प्रत्युष पाठक को 11वां रैंक मिला है, जबकि संपदा त्रिवेदी को 79वां रैंक प्राप्त हुआ है. देवेश चतुर्वेदी को 148वां रैंक और पंकज गुर्जर को 423वां रैंक मिला है. यह सभी आईआईटी-आईएसएम के छात्र हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+