एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरों पर ........
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज बीसीसीएल के सिजुआ एरिया में नियमो को ताक पर रखकर 4 एम्बुलेंस लेने के खिलाफ तीन दिवसीय धरना शुरू हुआ है. कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन के आंदोलन को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और जोगता नागरिक समिति का समर्थन है.
धनबाद(DHANBAD) शहर हमारा है, हमें ही इसे सुंदर बनाना है. अगर कोई भी विभाग या व्यक्ति इसे सुंदर बनाने की कोशिश कर रहा है या बना दिया है तो उसकी रखवाली की जिम्मेवारी भी हमारी ही है. अगर हम पौधों को नष्ट करेंगे ,गमलों को लेकर भाग जाएंगे तो फिर हमारा शहर सुंदर कैसे रहेगा. यह एक बहुत बड़ा सवाल है और यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड में निगम द्वारा बनाया गया वर्टिकल गार्डन के तीन गमलों को कोई उठा कर ले गया है. जिसका चिह्न साफ दिखाई दे रहा है.
धनबाद(DHANBAD) - कोयलांचल में मिक्स्ड कल्चर होने के कारण कोई भी पर्व -त्यौहार यहां उत्साह और मन से मनाया जाता है. इसी क्रम में आज कोयलांचल में वट सावित्री की पूजा हो रही है. सुहागिन महिलाएं बरगद पेड़ में कच्चा सूत बांधकर और उसकी परिक्रमा कर अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना कर रही है. साथ ही सती सावित्री और सत्यवान की कथा सुन रही है. आज कोयलांचल में हर रास्ते बरगद के वृक्ष की ओर है और वृक्ष के नीचे महिलाओं की भीड़ है. साथ में बच्चे भी है घर वाले भी है. अपनी -अपनी मान्यताओं के अनुसार सोलह श्रृंगार कर महिलाएं अपने पति की दीर्घायु होने की कामना कर रही है.
धनबाद(DHANBAD) - सोमवारको संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी की जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में उत्तर प्रदेश नोएडा से आए धनबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी(डी आर ओ) मनोज यादव मुख्य रूप से उपस्थित हुए एवं उन्होंने जिला के तमाम सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मुलाकात कर संगठनात्मक चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की. जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अनिल यादव का स्वागत करते हुए कहा कि संगठनात्मक चुनाव संबंधित चल रही प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल है, आगे उन्होंने सदस्यता अभियान में लगातार तीसरी बार सबसे अधिक लगभग एक लाख से अधिक सदस्य बनाकर धनबाद जिला को अव्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कांग्रेसजनों को शुभकामनाएं दी.
धनबाद(DHANBAD) - सिविल सेवा परीक्षा, यूपीएससी में धनबाद और कोयलांचल से जुड़े 4 छात्रों को सफलता मिलने की अभी तक जानकारी मिली है, पहला नाम है सुमित कुमार ठाकुर का ,जिन्होंने 2014 से 2018 तक बीआईटी, सिंदरी में पढ़ाई की. सुमित कुमार ठाकुर 10वीं और 12वीं की परीक्षा जमशेदपुर से पास की. उसके बाद वह बीआईटी सिंदरी में दाखिला लिए और इस बार तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता पाई है. उनका रैंक 263 बताया गया है. . सुमित के अनुसार उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उनके पिता जमशेदपुर के डीएवी एनआईटी में स्कूल की गाड़ी चलाते है. मूल रूप से पूर्णिया, बिहार के रहने वाले हैं लेकिन सुमित कुमार ठाकुर का जन्म झारखंड में हुआ है और यही उन्होंने पढ़ाई पूरी की है. दूसरा नाम आकाश सिन्हा का है. आकाश सिन्हा धनबाद के मुरलीनगर के रहने वाले है. इन्हें 258 रैंक मिला है. डीपीएस धनबाद में पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीबीएस करने कोलकाता चले गए. उसके बाद दिल्ली जाकर तैयारी की. उनके बड़े भाई यहां यहां डॉक्टर हैं और एक बहन धनबाद के बलियापुर में डॉक्टर के पद पर पदस्थापित है. तीसरा नाम है SHRESTHA SREE का . इन्हें 444 रैंक प्राप्त हुआ है. धनबाद डीएवी कोयला नगर से पढ़ाई की है. चौथा नाम मिला है रचित गुप्ता का. यह आईआईटी आईएसएम '2016 बैच से पास आउट है. इन्हें 286 रैंक मिला है. इसके अलावा आईआईटी आईएसएम से पास आउट या पढ़ रहे चार लड़कों ने भी सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार शुभंकर प्रत्युष पाठक को 11 वा रैंक मिला है, जबकि संपदा त्रिवेदी को रैंक 79 प्राप्त हुआ है. देवेश चतुर्वेदी को रैंक 148 और पंकज गुर्जर को रैंक 423 मिला है. यह सभी आईआईटी आईएसएम के छात्र हैं.
4+