कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें मंगलवार दिनांक 31 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
यूपीएससी में धनबाद का परचम: संघ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया .अब तक मिली जानकारी के अनुसार धनबाद से एक दर्जन युवा इस परीक्षा में सफल हुए हैं .इनमें आईआईटी आईएसएम से 2020 में इलेक्ट्रिक इंजीनियर में बीटेक करने वाले शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने देशभर में इधर 11रैंक हासिल किया है. (प्रभात खबर)
भूली व तेतुलमारी ओ पी के प्रभारी लाइन क्लोज: वरीय आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार ने भूली ओपी प्रभारी संदीप बागवान और तेतुलमारी ओपी प्रभारी आशीष यादव को लाइन क्लोज कर दिया है. नंदू पाल को भूली तथा मनीष कुमार को तेतुलमारी का प्रभारी बनाया गया है .दोनों अधिकारियों ने योगदान दे दिया है. (प्रभात खबर)
प्रिंस खान को भगोड़ा घोषित कर जारी होगा इनाम: वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती के बाद पुलिस उसे भगोड़ा घोषित करने की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है. इनाम की घोषणा की तैयारी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा रहा है. प्रिंस की घेराबंदी में धनबाद पुलिस की मदद कई एजेंसियां कर रही है. (हिंदुस्तान)
यूजर चार्ज नहीं देने पर कटेगा पानी कनेक्शन: डोर टू डोर सफाई की सुविधा अब मुफ्त नहीं मिलेगी .नगर निगम ने सफाई के बदले सभी से यूजर चार्ज लेने का निर्णय लिया है .यूजर चार्ज नहीं देने वाले लोगों का पानी कनेक्शन काटा जाएगा. इतना ही नहीं ,उन्हें ट्रेड लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा .नगर निगम ने यूजर चार्ज वसूली का जिम्मा निजी एजेंसी को सौंपने का निर्णय लिया है. (हिंदुस्तान)
बिना कागजात व मालिकाना हक के संचालित हो रहे धनबाद रेल मंडल के 24 स्टॉल हुए बंद: धनबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बरसों से चल रहे 24 स्टालों को रेलवे की ओर से बंद कर दिया गया है. स्टाल के सही कागजात व आवंटित स्टॉल के मालिक के नहीं होने के कारण रेलवे ने कार्रवाई की है. इनमें से कई स्टॉल के मालिक जीवित भी नहीं है .अब नए सिरे से इन दुकानों का टेंडर होने के बाद ही पुनः खुल सकेगा. इधर स्टाल के बंद होने से स्टेशनों पर यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. (दैनिक भास्कर)
तीसरे और चौथे चरण के 3848 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा, सुबह 10 बजे से रुझान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण में किस्मत आजमाने उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो जाएगा. तीसरे व चौथे चरण में कुल 5 प्रखंडों में मतदान हुआ है. तीसरे चरण में कुल 1748 तो चौथे चरण में 2100 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए किस्मत आजमाने चुनावी समर में उतरे हैं. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+