UPSC RESULT: बाबानगरी के छात्रों का कमाल, यूपीएससी में 26वां, 74वां और 126 वें रैंक पर कब्जा


देवघर(DEOGHAR): संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी होते ही देवघर वासियों को गौरवान्वित कर दिया. जिले के 3 परीक्षार्थी देश की सर्वोच्च परीक्षा में सफल हुए हैं. सबसे पहले उत्सव आनंद को देश में 26वां स्थान मिला है. उत्सव ने देवघर के आरके मिशन से दसवीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. उत्सव ने पहली बार में ही इस सफलता को हासिल की है.
आयुष वत्स ने भी पहली बार में निकाला यूपीएससी
दूसरी सफलता आयुष वत्स को मिली जिसे देश भर में 74वां स्थान मिला है. आयुष विलियम्स टाउन मोहल्ले के रानी कोठी के रहने वाले हैं. उनके पिता तरुण सिंह हाल ही में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए हैं और उनकी मां कटोरिया के एक स्कूल में शिक्षिका हैं. आयुष ने दिल्ली से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इन्होंने भी पहली बार में ही देश के सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की. तीसरी सफलता चिरंजीव आनंद के रूप में मिला, जिसने देश में 126वां स्थान प्राप्त किया. उनके पिता अशोक झा पेशे से अधिवक्ता हैं. चांदनी चौंक के समीप रहने वाले चिरंजीव ने पढ़ाई लिखाई दिल्ली से की है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+