धनबाद : गराज में घुसा हाइवा,कार और दो मोटरसाइकिल छतिग्रस्त


धनबाद(DHANBAD) - जामाडोबा -पुटकी रोड पर स्थित जामाडोबा चार नंबर सड़क किनारे अनियंत्रित हाइवा शनिवार की देर रात राम अवतार पासवान और प्रमोद पासवान के घर के गराज में घुस गया. जिससे एक कार और दो मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. घटनास्थल पर जोडापोखर पुलिस पहुँचकर हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है. मोटरसाइकिल, कार सहित हाइवा नाला में फंसा हुआ है. राम अवतार पासवान के अनुसार कुल 20 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के वक्त गराज के पीछे वाले कमरे में परिजन सोये हुए थे. सभी बाल बाल बच गए. पासवान ने बताया कि हाइवा खलासी चला रहा था.
4+