जमीन विवाद : एक ही परिवार के चार व्यक्ति घायल, हिरासत में आरोपी


सिमडेगा (SIMDEGA) - कोलेबिरा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र स्थित बोंगराम गांव में मारपीट की घटना में एक ग्रामीण ने टांगी से मारकर चार व्यक्तियों को घायल कर दिया. सभी घायल एक ही परिवार से हैं. पीड़ित मंजुला किड़ो ने बताया कि प्रकाश केरकेट्टा के साथ उनका जमीन विवाद चल रहा था. विवाद में ही प्रकाश ने उन लोगों पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में कुलदीप किड़ो, अनसेलम किड़ो और पंखरासीयूस किड़ो और वो खुद गंभीर घायल हो गई.
रिम्स रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को सीएससी लाया गया. जहां कुलदीप, अनसेलम और पंखरासीयूस की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. जबकि मंजुला का इलाज सीएससी में ही किया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और आरोपी प्रकाश को हिरासत में ले लिया.
रिपोर्ट : अमित रंजन, सिमडेगा
4+