मानसून अलर्ट : कोडरमा-गया रेल खंड में इंजीनियरिंग और विद्युत विभाग का सर्वे शुरू


झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA) - मानसून के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित ना हो इसे लेकर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. नई दिल्ली हावडा ग्रैंड कोड सेक्सन के लाइफ लाइन कोडरमा-गया जक्शन में भूस्खलन को देखते हुए चट्टानों और पेडों की कटाई का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. इसके अलावा इंजीनिरिंग विभाग और विधुत विभाग सर्वे का कार्य भी कर रही है. ताकि अगले 8 जून को झारखण्ड में मानसून आने के पूर्व तैयारी पूर्ण की जा सकें. इधर धनबाद रेलमंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडेय ने दूरभाष पर जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि मानसून पेट्रोलिंग को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कमजोर इलाकों में कार्य में तेजी लाने की बात कही गयी है.
कई बार भूस्खलन से रेल परिचालन हो चुका प्रभावित
गत वर्ष कोडरमा गया रेल खंड में आंधी बारिश के दौरान कई बार भूस्खलन से रेल परिचालन प्रभावित हुआ था. दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन दिलवां और बसकटवा के बीच भूस्खलन के कारण पटरी से उतर गया था. इस वजह से कई राजधानी सहित मेल एक्स्प्रेस के पहिये लगभग 8 घंटे तक थम गये थे. धबनाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल भी जो कि दुसरी राजधानी से धनबाद जा रहे थे वो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश भी जारी किया. इसके अलावा कोडरमा हजारीबाग टाउन के बीच भूस्खलन से रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिर गए थे जिससे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई थी। वहीं धटना स्थल पर धनबाद रेल मंडल के अपर -रेलमंडल प्रबंधक आशीष झा एवं अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पिछली घटनाओं से सबक लेकर इस बार रेलवे मानसून से निपटने की व्यापक तैयारियां की है.
भू -धसान
प्रभावित रेल खंडों पर बोल्डर, बालू और सीमेंट के खाली बोरे स्टॉप किए जाएंगे. बोल्डर , पत्थर, गिट्टी डस्ट मालगाड़ियों में लादकर रखा जाएगा ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों या भूस्खलन वाले क्षेत्रों में अगर मिट्टी का कटाव भू धसान हुआ तो तत्काल राहत कार्य शुरू कराए जा सकेंगे। रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ों का सर्वे किया जाएगा. तेज आंधी बारिश के दौरान ओवरहेड तार को प्रभावित ना करें या रेलवे ट्रैक पर ना गिर जाए. इसे लेकर पेड़ों की कटाई छटाई शुरू की जाएगी. दुर्घटना राहत यान, दुर्घटना राहत मेडिकल यान को तैयार रखा जाएगा. इंजीनियरिंग विभाग के साजो सामान, मोटर ट्रॉली को भी चालू कंडीशन में रखा जाएगा ताकि मानसून के दौरान घटना होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया जा सके. भारतीय मौसम विभाग से जारी होने वाले मौसम बुलेटिन और चेतावनी के अनुसार स्टेशन मास्टर, ट्रैक मैन, इलेक्ट्रिकल और सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। खतरनाक रेल खंड, ब्रिज का इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी निरीक्षण करेंगे और बारिश के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित ना हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे. अधिकारियों की टीम बारिश से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का दौरा करेगी और आवश्यक सुधार कराएगी.
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+