जमीन कारोबारी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


पलामू(PALAMU) - जिला के हैदरनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. लातेहार के बरवाडीह निवासी अरुण की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने ततपरता व गम्भीरता से करवाई करते हुए हत्या का मामला दो महीने के भीतर ही सुलझा लिया है. इस सम्बंध में हैदरनगर पुलिस ने शनिवार को हत्या के मामले में एक आरोपी निरंजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.बता दें कि लातेहार जिले के बरवाडीह निवासी अरुण कुमार गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने हैदरनगर के पंसा गांव निवासी निरंजन कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष पिता रामप्रवेश सिंह को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार आरोपी ने अरुण कुमार गुप्ता की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
जमीन से संबंधित कारोबार के अलावा प्रखंड और अंचल कार्यालय में लोगों के काम भी निजी तौर पर करता था.
हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुबा गांव स्थित रेलवे पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था.जिसकी पहचान बरवाडीह के अरुण कुमार गुप्ता के रूप में हुई थी.इस सम्बंध में हैदरनगर थाना में कांड संख्या 38/2022 दर्ज की गई थी.इस मामले में तकनीकी सहायता से अनुसंधान किया गया है.जिसमे हैदरनगर थाना के पंसा गांव निवासी निरंजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.इस मामले का अनुसंधान जारी है.मालूम हो कि 4 अप्रैल 2022 को हैदरनगर थाना के दुबा गांव के समीप पुल के पास लातेहार जिला के बरवाडीह थाना के आदर्शनगर निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति का शव हैदरनगर पुलिस ने बरामद किया था.शव की शिनाख्त उसके पास मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने की थी.जिसके बाद से लगातार मामले की छान बीन में पुलिस जुटी रही.अरुण कुमार गुप्ता जमीन से संबंधित कारोबार के अलावा प्रखंड और अंचल कार्यालय में लोगों के काम भी निजी तौर पर करता था.
रिपोर्ट :जफर हुसैन (हैदरनगर)
4+