कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें रविवार दिनांक 29 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
केंदुआ पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर: केंदुआडीह पुलिस पर अरविंद रवानी नामक युवक को हिरासत में लेकर बेरहमी से पीटे जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शनिवार को हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि युवक इतनी पिटाई की गई है कि वह बेहोश हो गया है .गंभीर अवस्था में उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.(प्रभात खबर)
स्कार्पियो ने गुपचुप का ठेला उड़ाया, दो की मौत: तेतुलमारी बाउवा भूली सड़क मार्ग पर बड़कीबौवा के समीप शनिवार की शाम एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे गुपचुप बेच रहे मेघा कुमार गुप्ता का ठेला उड़ा दिया. घटना के बाद स्कॉर्पियो वहां लगी सोलर जलापूर्ति टंकी को तोड़ते हुए खेत में जाकर घुस गई.दो की मौत हो गई है. (प्रभात खबर)
नहीं बड़ रहे पेट्रोल सब्सिडी के लाभुक: धनबाद जिला में पेट्रोल सब्सिडी योजना के प्रति लाभुकों में आकर्षण नहीं दिख रहा है. पांच लाख दो हजार राशन कार्ड धारियों में से 28 मई तक केवल 13577 लोगों ने ही आवेदन किया है. इनमें से 11281 लाभुकों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा है . (प्रभात खबर)
झामाडा ने बिना टेंडर निकाले ही बनवा लिया दामोदर नदी में बांध: झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार प्रबंधन ने बिना टेंडर किए जामाडोबा स्थित दामोदर नदी में संवेदक से बांध बनवा लिया. इस काम के एवज में बिल भुगतान की प्रक्रिया अब शुरू की गई है. बांध बनाए जाने की बात की विभाग के टीएम इंद्रेश शुक्ला ने खुद कही. उन्होंने बताया कि हर साल कर्मचारियों द्वारा बांध बनाया जाता है. इस बार संवेदक द्वारा बनाया गया जिसका भुगतान किया जाएगा. (हिंदुस्तान)
शहर को हम सुंदर नहीं बना सकते तो कम से कम इसकी सुंदरता को बिगाड़े तो नहीं: शहर के रणधीर वर्मा चौक पर पिछले दिनों लगाए गए वर्टिकल गार्डन को कुछ लफंगों ने क्षति पहुंचाई है. इसके 3 पौधे शनिवार की रात गायब कर दिए गए. यह शहर को सुंदर बनाने की कोशिशों पर ब्रेक लगाने की तरह है. नगर निगम गमलों समेत पौधों को ले भागने वालों की पहचान के लिए चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रहा है. (दैनिक भास्कर)
तेतुलमुड़ी में सीआईएसएफ पर पत्थरबाजी, गश्ती वाहन क्षतिग्रस्त: तेतुलमुड़ी पैच के समीप कोयला चोरी रोकने गए सिजुआ क्षेत्र की सीआईएसएफ टीम की गश्ती वाहन पर कोयला चोरों ने हमला कर दिया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी से गश्ती वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि जवान बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त जवान पहुंचे तो कोयला चोर वहां से फरार हो गए. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+