मायके जाने से किया मना, तो गुस्से में पत्नी ने किरोसिन छिड़क लगा ली शरीर में आग, बचाने के क्रम में पति भी झुलसा
.jpeg)
.jpeg)
चक्रधरपुर(CHAKRADHARPUR) - थाना अंतर्गत आसनतलिया गांव की एक दंपति आग के चपेट में आने से झुलस गए हैं. वहीं गंभीर रुप से झुलसी महिला को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार आसनतलिया के सनम बोदरा(21) का गांव के ही मनीषा बोदरा (18) के साथ तीन महीने पहले प्रेम विवाह हुआ है. किसी बात को लेकर सनम बोदरा ने अपनी पत्नी मनीषा को मायके जाने से मना किया था. लेकिन मनीषा मानी नहीं और मायके चली गई. इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया.
केरोसिन डालकर किया आग के हवाले
शनिवार की दोपहर दो बजे मनीषा ने घर में रखे किरोसीन तेल को शरीर में डाल ली और अपने आप को आग के हवाले कर दी.वहीं पति को पता चला कि घर के अंदर उसकी पत्नी आग लगा ली है तो उन्हें बचाने गया.हालांकि इस दुर्घटना में उसके हाथ और शरीर के विभिन्न जगह जल गये. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दंपति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया.जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार की.वहीं गंभीर रुप से घायल महिला मनीषा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया.चिकित्सकों ने बताया कि मनीषा का शरीर 50 प्रतिशत तक जली है.हालांकि खतरे से बाहर है.वहीं पति सनम का शरीर 5 प्रतिशत जला है.इधर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया नरेश बोदरा अस्पताल पहुंचे और सनम बोदरा से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त किए.बताया जाता है कि सनम बोदरा मजदूरी का काम करता है.जबकि उसके पत्नी मनीषा गृहणी है.
रिपोर्ट :राजेश्वर पांडेय (चक्रधरपुर)
4+