साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार के साथ फोटो लगाने पर दीपक प्रकाश ने दर्ज कराया एफआईआर


रांची(RANCHI): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने भ्रष्ट अधिकारी के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर अरगोड़ा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. अरगोड़ा थाना ने शिकायत पत्र के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर लिया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. दीपक प्रकाश ने पत्र में कहा है कि साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी डीएमओ विभूति कुमार के साथ उनकी एक तस्वीर कट पेस्ट करके ट्विटर पर लगाई गई है. यह उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है. ऐसा काम करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
4+