कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें गुरुवार दिनांक 26 मई कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
गैंगस्टर प्रिंस खान के 5 गुर्गे के गिरफ्तार:
पीडब्ल्यूडी ठेकेदार रामनरेश सिंह के हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर और नगर निगम के ठेकेदार मतलूब अंसारी के भूली आजाद नगर घर पर रंगदारी के लिए की गई फायरिंग में पुलिस ने वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. (प्रभात खबर)
क्यूआर कोड बताएगा शराब असली है या नकली: सरकारी शराब दुकानों में अब क्यू आर कोड से युक्त शराब की बोतल आने लगी है. क्यू आर कोड स्कैन कर ग्राहक पता कर सकेंगे कि यह शराब असली है या नकली. फिलहाल ट्रायल बेसिस पर धनबाद की सात दुकानों में क्यूआर कोड युक्त शराब की बोतलें सप्लाई की जा रही है . (प्रभात खबर)
प्रेमिका, भाई व उसके पिता पर हत्या का केस, एक गिरफ्तार: बलियापुर के कुसमाटांड़ निवासी स्वर्गीय बंशीधर रवानी के पुत्र प्रेम कुमार रवानी की हत्या मामले में धनसार पुलिस ने बुधवार को प्रेमिका, उसके भाई नीतीश कुमार महतो और पिता कार्तिक महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने प्रेमिका के बरमसिया स्थित घर में आरोपियों की तलाश में छापेमारी की .इस दौरान पुलिस ने कार्तिक महतो को गिरफ्तार किया, बाकी आरोपी फरार हैं. (प्रभात खबर)
800 सदस्य चुनेंगे धनबाद क्लब के नए पदाधिकारी: धनबाद क्लब में 800 से अधिक वोटर मतदान करेंगे ,क्लब में कुल 903 सदस्य हैं .103 लोगों का बकाया है, इस कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे. बुधवार की रात 2:00 बजे तक बिल भुगतान की प्रक्रिया जारी रही. (हिंदुस्तान)
आद्रा डीआरएम ने मांगा 15 दिनों का समय: आद्रा रेल डिवीजन अंतर्गत भागा रेल फाटक को खुलवाने के लिए चल रहे आमरण अनशन आंदोलन के पांचवे दिन स्थल पर बुधवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा पहुंचे .आमरण अनशन पर बैठे पूर्व पार्षद मनोज साहू से मिलकर हौसला अफजाई की. रेल फाटक का निरीक्षण किया. उसके बाद आगरा डीआरएम से मोबाइल पर बात की .उन्होंने बताया कि डीआरएम ने कहा है कि 15 दिन में अप्रूवल लेकर बंद फाटक को खोलने का प्रयास किया जाएगा. (हिंदुस्तान)
डी बीसी के पुटकी ग्रिड में खराबी से शहर में 8 घंटे गुल रही बिजली: पुटकी ग्रिड में गड़बड़ी से धनबाद शहर में बुधवार को बिजली के लिए त्राहिमाम की स्थिति रही. शहर के आधे से अधिक इलाके में 8 घंटे से अधिक लोड शेडिंग की गई .शाम 5:30 बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई तो देर शाम बारिश से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई . (दैनिक भास्कर)
झिलिया नदी के बाढ़ प्रभावित 111 परिवारों की सहायता के लिए बीसीसीएल देगी 2.49 करोड़: चिरकुंडा के झीलिया नदी में आई बाढ़ से प्रभावित 111 परिवारों के पुनर्वास के लिए बीसीसीएल जिला प्रशासन को मदद करेगी. उपायुक्त संदीप संदीप सिंह के आग्रह पर सीएमडी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से सहयोग का आश्वासन दिया है .इसके तहत कंपनी 2.49 करोड़ रुपए जिला प्रशासन को देगी ताकि प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया जा सके. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह , धनबाद
4+