एक नजर धनबाद कोयलांचल की दिनभर खबरों पर.......
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले 25 मई को चौधरी विकास पटेल के आह्वान पर भारत बंद का आह्वान किया गया है. . भारत बंद के समर्थन में धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर भी पिछड़ा वर्ग के लोगो ने आज प्रदर्शन किया और अपनी 10 सूत्री मांगों को पूरी करने की मांग की. इनकी मुख्य मांगों में जाति आधारित जनगणना, एमएसपी गारंटी कानून की मांग तथा ईवीएम घोटाले की जांच शामिल है. मीडिया से बात करते हुए राजीव रंजन पासवान और धनेश्वर महतो ने कहा कि देश मे सभी वर्ग की जाति की जनगणना होती है .
धनबाद(DHANBAD)धनबाद का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल SNMMCH में बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह से भी लोग यहां आते हैं, जामताड़ा से भी पहुंचते हैं ,दुमका तक के लोग आते रहते हैं. ऐसे में इस अस्पताल पर बहुत दवाब होता है ,लेकिन व्यवस्था ऐसी कि अगर आपके पेट में दर्द आज है तो अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आपको महीना डेढ़ महीना तक इंतजार करना पड़ सकता है .ऐसी हालत में लोकल सहित दूरदराज से आने वाले मरीजों की क्या हालत होती होगी, इसका अंदाजा सिर्फ लगाया ही जा सकता है. इतना तो तय है कि जिनकी आर्थिक क्षमता नहीं होती है, वही सरकारी अस्पताल की ओर रुख करते हैं.
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के बलियापुर के कुसमाटांड़ में प्रेम रवानी की मंगलवार की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों के संबंध में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. इतना ही नहीं ,पिटाई के समय युवक की चीख-पुकार को दबाने के लिए डीजे का सहारा लिया गया था. आरोप है कि डीजे की तेज आवाज के बीच में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने धनसार के बरमसिया के रहने वाले तीन युवकों पर हत्या की आशंका जताई है.बुधवार की दोपहर तक जब शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो लोगो ने हो हल्ला किया और
पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया.
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 मई को बिल्डर मतलूब अंसारी के घर फायरिंग की गई थी फिर 23 मई को दिन दोपहर हाउसिंग कॉलोनी में ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पर फायरिंग की गई.
धनबाद(DHANBAD) | गोविंदपुर और निरसा में 27 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने बुधवार को न्यू टाउन हॉल में सेक्टर मजिस्ट्रेट को त्रुटि मुक्त, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने और चुनाव में उनके कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताया गया कि डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री लेकर सीधे संबंधित क्लस्टर में पहुंचे. चुनाव के दिन क्लस्टर से अपने बूथों पर जाए, चुनाव संपन्न कराने के बाद बूथ से क्लस्टर और क्लस्टर से सीधे स्ट्रांग रूम पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे.
धनबाद(DHANBAD) | झरिया का भागा रेलवे फाटक, ओवर ब्रिज के नाम पर रेलवे ने इसे एक साल से भी अधिक समय से बंद कर रखा है. नतीजा है कि लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. अब तो लोग यह कहने लगे हैं कि हमें नहीं चाहिए ओवर ब्रिज ,हमें पुरानी रास्ता ही दे दीजिए, आंदोलन दिन -प्रतिदिन गति पकड़ता जा रहा है. अनशन भी गेट खुलवाने के लिए चल रहा है.
धनबाद(DHANBAD) | भागा स्टेशन के समीप बंद रेलवे फाटक से जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए स्थानीय पूर्व पार्षद मनोज साव ओवर ब्रिज का जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने अथवा निर्माण कार्य ना होने की स्थिति में जनता की सुविधाओं को देखते हुए फाटक खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए है. आज विधायक राज सिन्हा पहुँच कर अपना समर्थन दिया.
4+