सनसनी:हाजत में कैदी ने की फांसी लगाकर खुदकुशी


पाकुड़(PAKAUD): पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है. रविवार शाम को गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति ने हाजत में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि हिरणपुर थाना की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था. मंत्री हादसा नामक कैदी वारंटी था. कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
हाजत में कैदी की मौत से स्थानीय पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.क्षेत्रीय डीएसपी भी हिरणपुर थाना पहुंचे हैं मामले की छानबीन की जा रही है.कैदी किताजोर का रहने वाला था.
4+