जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 23 May 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
मुख्यमंत्री दाल भात योजना की एप से होगी मानिटरिंग, केंद्र संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण, एक जून से डाटा होगा अपलोड: मुख्यमंत्री दाल भात योजना की निगरानी अब एप से की जाएगी.केंद्र में भोजन करनेवाले लाभुकों का डाटा एप में दर्ज किया जाएगा.16केंद्र संचालकों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राजीव रंजन ने एप संचालन की जानकारी दी.सभी संचालकों को स्मार्ट फोन में एप इंस्टाल करने को कहा गया.(प्रभात खबर )
मानगो में युवक का अपहरण कर हत्या: मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू के युवक गुलशन कुमार चौधरी का अपहरण कर रविवार देर शाम हत्या कर दी गई..युवक का शव देर रात जवाहरनगर स्थित बिहारी बाड़ी से बरामद किया गया.हत्या का आरोप जवाहरनगर निवासी इमरान और उसके साथियों पर लगा है.पुलिस को ड्रग्स के कारोबार में पैसे के विवाद की बात की जानकारी मिली है.गुलशन डीएसपी वन वीरेंद्र राम के बाडीगार्ड का भांजा था.(हिंदुस्तान)
आदित्यपुर में एमएसएमई आफिस खोलने की मांग: एसिया (आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज़ एसोसिशन) के अध्यक्ष संतोष खेतान ने सरकार से आदित्यपुर में एमएसएमई का कार्यालय खोलने की मांग की है.उन्होंने इसके लिए प्रयास तेज कर दिया है.उन्होंने कहा है कि रांची और धनबाद में इसके कार्यालय हैं और आदित्यपुर में खुलने से इलाके में औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा.(उदितवाणी)
सीबीएसई नैशनल कोडिंग चैलेंज 2022 के शीर्ष पांच विजेताओं में शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र: सीबीएसई नैशनल कोडिंग चैलेंज 2022में जमशेदपुर के शिक्षा निकेतन के चार छात्रों ने पहले राउंड को क्वालिफाई कर लिया है.टीम में लीडर शिक्षक हैं.ये लोग शीर्ष पांच विजेताओं में चुने गए.(चमकता आईना)
चिलगू के सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: एन एच 33पर सड़क हादसों का दौर जारी है.शनिवार की देर रात चांडिल थाना के चिलगू में एन एच 33पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक दो युवकों सपन चंद्र उरांव और तरनी दास की मौत हो गई.युवक आसनबनी से चांडिल लौट रहे थे.(न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड जमशेदपुर
4+