खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गगराई पर भाजपा नेता को पीटने का आरोप, अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की


सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रत्याशी क्षेत्रमोहन महाली के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा के खरसावां पश्चिम प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो की कथित तौर पर झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने पिटाई कर दी. इससे प्रशांत महतो का मोबाइल टूट गया. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो का आरोप है कि विधायक ने खुद प्रशांत महतो की गाड़ी रूकवाकर मारपीट की. इतना ही नहीं दो-तीन कार्यकर्ताओं को दौड़ाकर मारा. विजय ने आरोप लगाया कि इलाके में पैसा बांटा जा रहा है और जब उनके कार्यकर्ता रात में चौकसी कर रहे तब विधायक भड़क ग शए और पीटने लगे. घटना बीते देर रात कुरमा गांव है. उधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर डीजीपी और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.साथ ही सवाल उठाया है कि खरसावां के विधायक गुंडागर्दी क्यों कर रहे?
दशरथ गागराई ने मारपीट के आरोप को बताया गलत
वहीं खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने मारपीट के आरोप को गलत बताया है.उन्होंने न्यूज़ पोस्ट से फोन पर बातचीत में बताया कि भाजपा नेता प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद रात में अपने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ घूम रहे थे. इसी बीच अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों ने पैसा बांटने का आरोप लगाया और उनके साथ उलझ पड़े.विधायक ने कहा कि इस घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपाईयों का झगड़ा हुआ.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड जमशेदपुर
4+