कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें सोमवार दिनांक 23 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
आजाद नगर भूली में भोर 3:15 बजे निगम ठेकेदार के घर पर फायरिंग: भूली के आजाद नगर में नगर निगम के ठेकेदार मतलूब अंसारी के घर पर अहले सुबह फायरिंग की गई. घटना के पीछे प्रिंस खान के गुर्गों का हाथ माना जा रहा है. सुबह होने के बाद आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो सीसीटीवी कैमरे की जांच से घटना की पुष्टि हुई. (प्रभात खबर)
निरसा में अवैध उत्खनन में फिर धंसी चाल, एक की मौत ,3 घायल: निरसा में लगातार लोगों के मरने के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की सुबह ईसीएल की राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य मलबे में दबने से घायल हो गए. (प्रभात खबर)
बलियापुर में चाकूबाजी के बाद हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा: बलियापुर हटिया के पास रविवार की रात करीब 8:00 बजे एक युवक ने चाकू से हमला कर दुर्गा मंदिर स्थित नीचे टोला के जगन्नाथ दास को गंभीर रूप से घायल कर दिया .खबर फैलते ही आसपास के लोग जुट गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस घटना में जगन्नाथ दास के दाहिने हाथ एवं दूसरे की गर्दन व दाहिने हाथ पर गंभीर जख्म हो गया है. (प्रभात खबर)
300 करोड़ की सड़क के टेंडर में खामी, होगी जांच: नक्सलियों के गढ़ तक पुलिस की पहुंच बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क बनाने की योजना बनाई है लेकिन धनबाद के नक्सल प्रभावित गांव को सड़क से जोड़ने की केंद्रीय योजना विवादों की वजह से अधर में लटक गई है. सड़क निर्माण के लिए निकाले गए टेंडर आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 1 दर्जन से अधिक ठेकेदारों ने शिकायत की है. इस पर पथ निर्माण विभाग के सचिव ने टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं. (हिंदुस्तान)
जाम से निपटने की तीन बड़ी योजनाओं की बनेगी डीपीआर: शहर में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए नेशनल हाईवे ने तीन बड़ी सड़कों के चौड़ीकरण की डीपीआर बनाने के लिए टेंडर निकाला है .डीपीआर बनाने के लिए इच्छुक कंपनियों से एनएच ने आवेदन मांगे हैं .इससे संबंधित एजेंसी को पहले इसका फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करनी होगी.(हिंदुस्तान)
2 साल बाद जून में रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन: रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय ,धनबाद सहित विभिन्न नियोजनालय परिसरों में अगले महीने जून में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. (दैनिक भास्कर)
पहले चरण की तरह दूसरे में भी गांव की सरकार में दिखा बदलाव ,80 फ़ीसदी मुखिया नहीं बचा सके अपनी कुर्सी: गांव में बदलाव की बयार बह रही है. गांव की बजाय अपना और अपने परिवार का विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों को गांव की जनता दूसरी बार मौका देने को तैयार नहीं है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तरह दूसरे चरण के चुनाव परिणाम में भी बदलाव दिखा. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+