खनन विभाग ने बालू लदा दो हाइवा किया जब्त , चालक- खलासी से पुलिस कर रही पूछताछ


धनबाद(DHANBAD) - जिला खनन विभाग के अधिकारी ने रविवार को जोड़ापोखर थाना के निकट काशीपुर में बंगाल से बालू ला रहे दो हाइवा को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है. हाइवा के ड्राइवर और खलासी ने पुलिस को बताया है कि बालू लाकर टाटा स्टील में देते है. ऑनलाइन पेपर है ,गाड़ी में जीपीएस सिस्टम है , पता लगाया जा सकता है कि बालू कहा से लाया गया है. इसके अलावा हाइवा के माध्यम से बालू की आपूर्ति जिला में और कई जगहों पर की जाती है. खनन पदाधिकारी ने चलान सहित कागजात की जांच शुरू कर दी है.
बताते हैं कि दामोदर नदी से भी अवैध रूप से बालू का उठाव किया जाता है. नदी के कालीमेला, जहाजताड घाट से प्रत्येक दिन सैकड़ों टिप बालू की ढुलाई की जाती है. दामोदर नदी से बालू खनन होने से पानी की धार अपनी दिशा बदल देता है. जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के मोटर पाइप लाइन तक पानी नहीं पहुंचता है. जल भंडारण नहीं होने से झरिया एवम आस पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित होती है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है की खनन पदाधिकारी ने दो हाइवा ,जिस पर बालू लदा हुआ है ,दिया है. टाटा स्टील सूत्र बताते हैं कि कंपनी बंगाल से ऑनलाइन वैलिड चालान पर ही बालू मंगवाती है.
4+