जान बचाने के लिए जिस बांस पेड़ के नीचे छुपे तीन बच्चे, फिर कैसे आया दर्दनाक मौत , पढ़िए खबर में


गढ़वा(GADHWA): मौत कब और किस रूप में आ जाये इससे हम आप वाक़िफ़ नहीं होते तभी तो वो लोग भी अनजान थे. आलम हुआ कि उनकी जान चली गया. जी हां रविवार को झारखंड के गढ़वा में एक ऐसी घटना घटी जिसने परिवार को आहत और सभी को मर्माहत कर दिया. दरअसल शहर थाना क्षेत्र के बरवाही गांव के तीन बच्चे पास में ही अवस्थित एक तालाब में मछली पकड़ने गए थे. काम से फुरसत होने पर उनकी यह दिनचर्या में शामिल था,पर भला उन्हें कैसे इल्म होता कि आज उसका घर से निकल कर यहां पहुंचना ही काल बन जायेगा. आपको बता दें कि मछली पकड़ने के दरम्यान ही हवा चलने लगी. कुछ देर तो बच्चों ने हवा को नजरअंदाज किया,लेकिन जब उक्त हवा एक तूफ़ान का शक्ल लेने लगा तो वो तालाब से निकले और पास में स्थित बांस के पेड़ में ख़ुद को छुपा लिया. बांस के पेड़ की प्रकृति से अनजान वो हवा के तेज़ वेग में उसी बांस में फंस गए. जिसका नतीज़ा हुआ कि उन तीन बच्चों की जान चली गयी. घटना के बाद उक्त बांस में फंसे बच्चों को निकालने में लोग जुटे हुए हैं. गांव के पूर्व सांसद घुरन राम घटना स्थल पर मौजूद रह कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकालने का अथक प्रयास कर रहे हैं. वे महूलिया के घटना का सूचना पा कर तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे ओर मृतकों के परिजन को ढांढस बंधाये ओर साथ में उनके सभी परिजन को सहायता रासी 10/10 हज़ार रुपया सहयोग किया.
4+