एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें .......
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) | पुलिस डाल डाल तो साइबर अपराधी पात पात ,वाली कहावत धनबाद में चरितार्थ हो रही है. साइबर अपराधियों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला है धनबाद के भुईंफोड़ ,कोऑपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक राम नाथ मिश्र का. उनके तीन बैंकों के खातों से 20 मई को दो लाख से अधिक की साइबर ठगी कर ली गई. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत सरायढेला साइबर थाने में की है.
धनबाद(DHANBAD) | भारत में सती प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले और उस प्रथा को खत्म करा कर ही दम लेने वाले राजा राममोहन राय की 250 वी जन्म तिथि पर धनबाद की बंगाली कल्याण समिति ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि 1972 के 22 मई को इस महापुरुष का जन्म हुगली जिला में हुआ था.
धनबाद(DHANBAD) | खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर स्टेशन पर खड़गपुर-हिजली रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण के लिए किए जाने वाले नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रैफ़िक एवं पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है. इस के लिए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है - 22.05.2022 को रद्द की गई ट्रेनें- 18023 खड़गपुर- नेसुचबो गोमो मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.2022, 18024 नेसुचबो गोमो-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.2022,मार्ग परिवर्तन - 18616 हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.2022 भाया राजाबेरा- धनबाद- आसनसोल- दुर्गापुर होकर चलेगी.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के हार्ड कोक उद्योगों के मालिकों का संगठन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कोयलांचल को बिजली संकट से छुटकारा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि निजी एसएसआई सेक्टर में हार्ड कोक प्रमुख उद्योगों है. भारी पूंजी निवेश होती है तब जाकर उद्योग खड़ा होता है ,लेकिन निर्बाध बिजली नहीं मिलने से उद्योगों की हालत बिगड़ गई है. हार्ड कोक उद्योगों में निर्बाध बिजली की जरूरत पड़ती है लेकिन कोयलांचल को बिजली मिलती नहीं है.
धनबाद(DHANBAD) | आजाद नगर ,भूली में रंगदारी के लिए आज तड़के फिर फायरिंग की गई है. जानकारी के अनुसार घटना सुबह 3:00 से 4:00 के बीच की है. यह फायरिंग नगर निगम के ठेकेदार के घर पर की गई है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से ठेकेदार को धमकी मिल रही थी. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर युवक आए और फायरिंग कर चलते बने. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दे कि पुलिस लगातार धमकी देने वाले गैंग के बदमाशों की गिरफ़्तारी कर रही है. दूसरे प्रदेशो में भी छापेमारी कर रही है लेकिन धमकी देने और फायरिंग करने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
धनबाद(DHANBAD) | दानापुर रेल मंडल के बड़हिया स्टेशन पर सुबह 10 बजे से चल रहे धरना -प्रदर्शन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 22.05.2022;मार्ग परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेनें- 08440 पटना-पुरी पुजा स्पेशल यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.2022 भाया पटना-गया-प्रधानखंटा-आसनसोल होकरचलेगी , 02328 उपासना एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.05.22 को डीडीयू-गया-प्रधानखंटा-आसनसोल होकर चलेगी, 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.22 को भाया आसनसोल-प्रधानखंटा-गया-डीडीयू होकरचलेगी , 12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.22 को भाया आसनसोल-प्रधानखंटा-गया-डीडीयू होकर चलाया जाएगा.
धनबाद(DHANBAD) | बाघमारा और धनबाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गिनती आज धनबाद के पॉलिटेक्निक में शुरू हो गई है. सुबह 8:00 बजे से गिनती चल रही है लेकिन परिणाम आने में 48 घंटे से अधिक समय और लग सकते है , ऐसी संभावना है. आज सुबह ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम पॉलिटेक्निक पहुंची और स्ट्रांग रूम खोलकर मत पेटियो को निकाला गया और उसके बाद गिनती का काम शुरू हुआ.
धनबाद(DHANBAD) | जिला खनन विभाग के अधिकारी ने रविवार को जोड़ापोखर थाना के निकट काशीपुर में बंगाल से बालू ला रहे दो हाइवा को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है. हाइवा के ड्राइवर और खलासी ने पुलिस को बताया है कि बालू लाकर टाटा स्टील में देते है. ऑनलाइन पेपर है ,गाड़ी में जीपीएस सिस्टम है , पता लगाया जा सकता है कि बालू कहा से लाया गया है. इसके अलावा हाइवा के माध्यम से बालू की आपूर्ति जिला में और कई जगहों पर की जाती है. खनन पदाधिकारी ने चलान सहित कागजात की जांच शुरू कर दी है.
4+