जैप 1 के एक कर्मी ने फंदे से झूलकर दी जान , जांच में जुटी पुलिस


रांची- जैप वन के एक स्टाफ ने खुदकुशी कर ली है. डोरंडा स्थित जैप वन में दफ्तरी के पद पर कार्यरत मृणाल बनर्जी का शव घर में फंदे से झूलता मिला.पुलिस को इसकी सूचना दी गई.देर रात यह घटना हुई है.इस घटना से जैप वन के स्टाफ और अन्य सहकर्मी दुखी हैं.आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
4+