कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें रविवार दिनांक 22 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
धनबाद में कोयला तस्करी के सारे रिकॉर्ड टूटे ,हर महीने 600करोड़ का काला धंधा: वर्तमान में बीसीसीएल हर दिन औसतन 85 से 90हजार टन कोयले का उत्पादन कर रही है. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी के उत्पादन का करीब 15 से 20 फ़ीसदी कोयला चोरी हो जा रहा है. खासकर झरिया, निरसा व बाघमारा कोयलांचल में अवस्थित बीसीसीएल, ईसीएल की विभिन्न कोलियारियो में तो मानो कोयला लूट की पूरी छूट मिली हुई है. (प्रभात खबर)
प्रेमिका को वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी: धनसार के 19 वर्षीय अरबाज खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के पूर्व अरबाज ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया. फांसी लगाने के दौरान वीडियो कॉल चल रहा था. अरबाज ने कुल 11 बार वीडियो कॉल किया था. मृतक की बहन ने अरबाज की मौत का जिम्मेवार भाई के प्रेमिका को ठहराया है, वहीं प्रेमिका परिवार के साथ फरार है . (प्रभात खबर)
महिलाओं के लिए 30 थानों में बना हेल्पडेस्क: धनबाद जिले के 30 थानों में शनिवार को महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई .महिलाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. डेस्क को सुचारू रूप से चलाने के लिए उसे संसाधनों से भी लैस किया जा रहा है.(हिंदुस्तान)
धनबाद और बाघमारा के वोटों की आज शुरू होगी गिनती: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार को काउंटिंग शुरू होगी. धनबाद सदर, बाघमारा प्रखंड की 73 पंचायतों में गुरुवार को मतदान हुआ था .दोनों प्रखंडों में 1655 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. पॉलिटेक्निक ,धनबाद में स्ट्रांग रूम सह काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. (हिंदुस्तान)
400 यूनिट पर सब्सिडी के लिए एक ही घर में रहते हुए पत्नी या बेटे के नाम पर मांग रहे अतिरिक्त बिजली कनेक्शन: एक परिवार ,एक रसोई ,सबके दिल मिले हुए फिर भी बिजली का कनेक्शन दो या अधिक चाहते हैं. असल में यह मामला बिल का है. 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है, इसे ज्यादा खपत होते ही सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता और बिजली बिल करीब 2 गुना हो जाता है. (दैनिक भास्कर)
आंधी में उड़ी झरिया की बिजली: झरिया व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की दोपहर आई आंधी पानी के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई .बिजली नहीं रहने के कारण लोग उमस भरी गर्मी में रात जागकर गुजारने को मजबूर हुए, वहीं बाजार की रौनक खराब हो गई. बिजली नहीं रहने से झरिया व आसपास के दुकानदारों में मायूसी छा गई है. शहर में मुश्किल से 8 से 10 घंटे बिजली रह पा रही है. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+