जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार दिनांक 22 May 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
सरयू राय ने ईडी को सौंपी 32शेल कंपनियों की सूची, विधायक ने कहा- जांच का दायरा बढ़ाए ईडी: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मामले में विधायक सरयू राय ने ईडी को 32मुखौटा कंपनियों की सूची सौंपी है. ईडी को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा है कि इनमें से अधिकांश कंपनियों का जुड़ाव सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रवि केजरीवाल से है.सरयू राय ने लिखा है कि 2013में जब हेमंत सोरेन पहली बार सीएम बने थे तब उन्होंने 32मुखौटा कंपनियों की सूची जारी की थी.उन्होंने लिखा है कि इन मुखौटा कंपनियों की जांच से बड़ा खुलासा संभव है. (प्रभात खबर )
टाटा में आंधी पानी से तबाही, व्रजपात से एक की मौत: झारखंड में बदलते हुए मौसम के बीच जमशेदपुर, सरायकेला समेत 11जिलों में आंधी और पानी /बारिश ने तबाही मचाई.वज्रपात से एक युवक की चांडिल के नीमडीह में मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया.जमशेदपुर में 40किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.(हिंदुस्तान)
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज, बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ के 997प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा: आज पूर्वी सिहभूम जिले के बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड के 997प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.घाटशिला कालेज में मतगणना होगी.(उदितवाणी)
बोरिंग संचालकों ने नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग के लिए नक्शा परमिशन खत्म करने की मांग की, मांगे नहीं मानी तो निगम को हैंड ओवर कर कामकाज बंद कर देंगी बोरिंग गाड़ियां: बोरिंग संचालकों ने बैठक कर उपायुक्त और मंत्री से मिलकर बोरिंग के जटिल नियमों को खत्म करने की मांग का फैसला लिया है.संचालकों का कहना है निगम द्वारा नक्शा पारित भवनों में ही बोरिंग के परमिशन के नियम से उनके कामकाज में दिक्कत आ रही है, उसकी बजाए, होल्डिंग टैक्स रसीद, आधार कार्ड और शपथ पत्र को आधार बनाया जाना चाहिए.संचालकों ने चेतावनी दी कि मांगे न मानने पर वे लोग सारी गाड़ियां निगम को हैंडओवर कर काम बंद कर देंगे.(चमकता आईना)
पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने राजीव को किया याद: पूर्व पीएम राजीव गांधी की कल पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया.पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह के नेतृत्व में भालूबासा में कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी.(न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड जमशेदपुर
4+