रांची(RANCHI)- राजधानी रांची में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लगातार पेट्रोलिंग करने का दावा करने वाली रांची पुलिस का कहीं खौफ नहीं दिख रहा है. मोरहाबादी में मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकली महिला को अपराधियों ने दबोच कर उनसे चेन छीन लिया. इस छिनतई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गोंदा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. पूर्व से योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया.
4+