राज्य के डीजीपी, धनबाद एसएसपी और डीएसपी पर मानवधिकार हनन का आरोप, कोर्ट में शिकायत दर्ज


धनबाद(DHANBAD) - झारखंड के डीजीपी के खिलाफ धनबाद की अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है. इस शिकायतवाद में धनबाद के एसएसपी, डीएसपी ,कतरास के थाना प्रभारी एवं पुटकी के थाना प्रभारी को आरोपी बनाया गया है. इस शिकायत में मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया गया है. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दायर शिकायतवाद में उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं मुआबजे की मांग की गई है. यह मुकदमा अमन सिंह के सहयोगी अभिनव सिंह की मां ने दायर की है. मामले की अगली तारीख तय कर दी गई है.
जमानत के बाद फिर रिमांड
अभिनव की मां ज्योति सिंह का आरोप है कि पुलिस ने शूटर अमन सिंह का सहयोगी बताकर 12 फरवरी '21 को अभिनव सिंह को जेल भेजा था. उसके बाद लगातार झूठे मुकदमे दायर किए जा रहे है. जब भी अभिनव को अदालत से जमानत मिल रही है ,पुलिस उसे दूसरे मुकदमों में रिमांड करवा दे रही है. जिससे अभिनव जेल से बाहर नहीं निकल पा रहा है. कहा गया है कि अभिनव सिंह के स्वतंत्रता के अधिकार का हनन हो रहा है. बता दें कि अभिनव सिंह के खिलाफ पुलिस ने अब तक पांच मुकदमे दर्ज किए है. जानकारी के अनुसार तीन में अभिनव सिंह को जमानत मिल चुकी है.
4+