कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स:एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें गुरुवार दिनांक 19 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है-
मारपीट के चार आरोपी जोरापोखर पुलिस को चकमा देकर पीसीआर वैन से फरार: मारपीट और छेड़खानी मामले के चार आरोपी जोरापोखर पुलिस को चकमा देकर मंगलवार की रात पीसीआर वैन से फरार हो गए. आरोपियों में मुस्तकीम, वसीम खान, कमर इकबाल और वासर इकबाल शामिल हैं. सभी जामाडोबा आलमनगर के रहने वाले हैं. चारों को सराय ढेला पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर जोरापोखर पुलिस के हवाले किया था. (प्रभात खबर)
निचीतपुर कोलियरी प्रबंधक पर हमला, घायल: बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की निचीतपुर कोलियरी के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह पर बुधवार की शाम हमला हुआ. सेंट्रल गड़ेरिया के तीन लोगों ने लाठी-डंडे से अधिकारी की पिटाई कर दी. घटना के समय अधिकारी कोलियरी में ब्लास्टिंग की तैयारी करवा रहे थे. इसी दौरान हमला किया गया. उनके सहयोगी उप प्रबंधक ने उनकी जान बचाई. (प्रभात खबर)
लूट की योजना बनाते चार गिरफ्तार, दो फरार, भागने के दौरान एक का पैर टूटा: सुदामडीह मोहलबनी काली मंदिर के प्रांगण में पुलिस ने मंगलवार की लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को पकड़ा है. पुलिसिया कार्रवाई के दौरान भाग रहे एक अपराधी का पैर टूट गया. पकड़े गए अपराधियों में बरारी थाना क्षेत्र के राजा अंसारी उर्फ साजिद अंसारी तो पचाची के असलम हुसैन अंसारी, तोप चाची के हेमंत केवट और तोपचांची के ही फिरोज अंसारी शामिल है .पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित अन्य चीज बरामद किया है. (प्रभात खबर)
पार्क अब निजी एजेंसी संभालेगी: सभी प्रमुख पार्कों का संचालन आउटसोर्सिंग एजेंसी करेगी. नगर निगम ने रांची की तर्ज पर धनबाद में भी पार्कों के संचालन का जिम्मा निजी एजेंसी को सौंपने का निर्णय लिया है. रांची की तर्ज पर धनबाद में भी पार्कों का संचालन निजी कंपनी करेगी. (हिंदुस्तान)
आधे से कम अनाज लदे ट्रक पहुंच रहे धनबाद: 2% बाजार फीस के खिलाफ राज्य स्तरीय आंदोलन का असर धनबाद में शुरू हो गया है. बाहर की मंडियों से माल लेकर धनबाद की मंडियों में आने वाले ट्रकों की संख्या आधे से कम हो गई है. कारोबारियों की मानें तो सामान्य दिनों में प्रतिदिन 150 से 160 ट्रक माल धनबाद की मंडियों में उतरता था ,जो घटकर 60 हो गया है. (हिंदुस्तान)
डीबीसी मेजिया की तीन यूनिट ठप, अंधेरे में डूबा धनबाद, कुछ इलाकों में रोटेशन पर बिजली: डीबीसी मेजिया की तीन यूनिटों में ब्रेक डाउन होने से मंगलवार की शाम से उत्पादन ठप हो गया. इससे डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद समेत राज्य के गिरिडीह ,बोकारो कोडरमा ,हजारीबाग समेत अन्य जिलों में बड़ा बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. (दैनिक भास्कर)
5 गुना महंगी हुई मुक्ति यात्रा: महंगाई से जीते जी तो परेशानियां है ही और मृत्यु के बाद मुक्ति की यात्रा भी महंगी हो गई है .नगर निगम ने अपने शव वाहनों का किराया बढ़ा दिया है .शव को अंतिम संस्कार के लिए इन वाहनों से मुक्तिधाम तक पहुंचाने में पहले के मुकाबले 4 गुना तक अधिक रुपए देने होंगे. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+