जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरूवार दिनांक 19 May 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का मामला, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान: कोविड प्रोत्साहन राशि में अनियमितता के मामले को लेकर विधायक सरयू राय पर दायर किए ग ए मानहानि में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमपीएमएलए कोर्ट चाईबासा में बयान दर्ज कराया.पिछले दिनों सरयू राय ने मंत्री पर कोविड प्रोत्साहन राशि में अनियमितता का आरोप लगाया था जिसके बाद मंत्री ने मानहानि का मामला दायर कर दिया था.( प्रभात खबर )
ट्रेलर ने बाइक सवार को 10फीट तक घसीटा, मौत, मानगो पुल पर हुआ हादसा, वाहन चालक फरार: मानगो में शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करके अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहे बागबेड़ावासी संगम कुमार (22) की मंगलवार की रात डेढ़ बजे मानगो पुल के पास एक ट्रेलर की चपेट में आकर मौत हो ग ई.ट्रेलर ने दस फीट तक बाइक समेत संगम को घसीट दिया और फिर चालक भाग गया.संगम को एमजीएम ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. (हिंदुस्तान)
निफ्ट में शहर के विद्यार्थियों का जलवा, top 100में जमशेदपुर की तीन छात्राएं: निफ्ट यानि नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का रिजल्ट जारी हो गया है.इसके top 100में जमशेदपुर की तीन छात्राएं ममाली मिश्रा(रैंक 11), अन्वेषा पात्रा (रैंक 63) और लहर जैन(रैंक 76) हैं जो साकची के संस्थान एएफए की हैं. (उदितवाणी)
छात्र संघ ने फिर दी केयू में तालाबंदी की चेतावनी, विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्यता पर बवाल: पिछले दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय ने परिहर में प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्यता और समस्या से संबंधित पदाधिकारियों से मिलने के लिए ई मेल करने की सूचना प्रसारित की थी जिसका छात्र संघ ने विरोध किया है.छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि तीन दिनों के भीतर इस सूचना को वापस नहीं लिया गया तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी. (चमकता आईना)
नेटो गांव में आंगन में सो रहे दामाद- ससुर पर चढ़ाई कार, दोनों की मौत: सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र के नेटो गांव में घर के आंगन में जमीन पर सो रहे ससुर और दामाद के ऊपर चालक ने कार चढ़ा दी जिससे भोला मुखी(ससुर) और रेंगटा मुखी(दामाद) दोनों की मौत हो गई.गांव में मेला लगा था जिसे देखने आए कार चालक ने खाली जगह देखकर कार पार्क करने की कोशिश की लेकिन उसे होश नहीं रहा और बैक करने के दौरान ये हादसा हुआ..गांव में शोक का माहौल है.(न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+