सोच समझ कर चुनिए गांव की सरकार : गीताश्री उरांव


गुमला (GUMLA) : गुमला जिला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना कार्य काफी शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है. मतगणना कार्य को लेकर जिले के डीसी सहित कई पदाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं गुमला दौरे पर पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री रही गीताश्री उरांव ने कहा कि गांव की अगर बेहतर सरकार बनती है तो सही रूप से लोगों का विकास हो पाएगा. क्योंकि राज्य में सरकार किसी की भी हो, जो पैसा विकास के नाम पर आता है. अब वह सारा पैसा पंचायत स्तर पर खर्च होना है और पंचायत स्तर पर अगर सही रूप से प्रतिनिधि नहीं होंगे तो सही रूप से लोगों का विकास नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को काफी सोच समझकर गांव की सरकार को लेकर वोट करना चाहिए क्योंकि यही गांव की सरकार उनके गांव का विकास तय करती है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+