अनुकंपा पर नौकरी मांग रहे आंदोलनकारियों ने की पूजा, मांगी प्रबंधन के लिए सद्बुद्धि


धनबाद (DHANBAD) : झमाडा से अनुकंपा के आधार पर नौकरी मांग रहे आंदोलनकारियों ने मंगलवार को हवन -पूजन किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रबंधन को सद्बुद्धि आए और उनके साथ न्याय हो सके. बता दें कि झमाडा के मृत कर्मियों के आश्रितों ने नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रखा है. 22 फरवरी से उनका आंदोलन चल रहा है. आन्दोलनकारियों का आरोप है कि उनकी मांगों पर न तो कोई विचार कर रहा है और ना उनसे कोई वार्ता हो रही है. आंदोलनकारियों का कहना है कि वह लोग अपनी मांगे मनवा कर ही चुप बैठेंगे. आंदोलन शुरू होने के बाद से लगातार आश्रितों के परिजनों के साथ कई हादसे हुए. इसको लेकर भी लोगों ने हवन करने का सुझाव दिया था. आंदोलनकारी अजरुद्दीन खान का कहना है कि तीन से चार लोग बीमार पड़ गए थे और इधर प्रबंधन कुछ सुन नहीं रहा है, इसलिए यह कार्यक्रम किया गया.
रिपोर्ट : प्रकाश ,धनबाद
4+