इंटरनेशनल सेमिनार के नाम पर फर्जीवाड़ा ! छात्रों ने प्रिंसिपल मैम पर लगाए ये आरोप


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छात्र संगठन झारखंड छात्र मोर्चा धरने पर बैठ गए हैं. मोर्चा के सदस्यों ने कॉलेज की प्राचार्य पर इंटरनेशनल सेमिनार के नाम पर फर्जीवाड़ा कर धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय से प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि सारी लेन देन पारदर्शी तरीके से की गई है. कांफ्रेंस के नाम पर किसी छात्र से पैसे नहीं लिए गए हैं, और यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज संचालन समिति को इसकी जानकारी दी गई है. यूनिवर्सिटी के निर्देश पर ही सारे खर्च किए गए हैं. उन्होंने किसी भी जांच के लिए खुद को तैयार बताया.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+