धनबाद (DHANBAD) : विधायक ढुल्लू महतो से प्रताड़ित परिवार न्याय के लिए खड़ा हुआ है, वहीं उस परिवार को कथित रूप से तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है. इस बात का खुलासा आज झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अशोक लाल,राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो की टीम के सदस्य व अन्य संस्थाओं के लोगों ने किया. साथ ही अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी और उनकी बेटी सुनीति ने भी इसकी पुष्टि की.
बाथरूम तक जाने में आफत !
बता दें कि 13 मई को ही अस्पताल में भर्ती सुनीति एवं कुंती देवी को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन उसके बाद सरायढेला के पुलिस अधिकारी आए और कहा कि आप लोग यह लिखकर दें कि अस्पताल से सीधे घर जाएंगे तब आप लोग को जाने दिया जाएगा अन्यथा आप लोग यहीं रहिये. उसके बाद वहां सुरक्षा लगा दी गई और उन्हें बाथरूम तक जाने नहीं दिया जा रहा है. ना बेटी को माँ मिलने नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि बाघमारा रामराज मंदिर के पास अशोक महतो की जमीन है, वहां वह दुकान चलाते थे, दुकान के आगे टैंकर खड़ा कर दिया गया है और वह टैंकर 100 दिनों से वहीं खड़ा है. टैंकर के आगे -पीछे ईट गिरा दिया गया है ताकि ठेला लगाकर भी दुकान नहीं खोला जा सके. इसी के खिलाफ अशोक महतो का परिवार न्याय मांग रहा है और अनशन पर बैठा हुआ है.
CM से मिला न्याय का भरोसा
अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी ने तो कहा कि रविवार को उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री से बात की. मुख्यमंत्री ने भी उन्हें भरोसा दिया है कि उनके साथ न्याय होगा. इधर, झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अशोक लाल ने कहा कि जंगलराज नहीं, धनबाद में अंधेरगर्दी मची हुई है. 13 मई को ही डॉक्टरों ने जिस परिवार को डिस्चार्ज कर दिया था, उसे आज 16 तारीख तक रिलीज नहीं किया गया है. उल्टे यह दबाव बनाया जा रहा है कि अस्पताल से सीधे वह घर जाएंगे, धरना स्थल पर नहीं जाने दिया जाएगा. इसकी सूचना मिलने के बाद वह आज अस्पताल पहुंचे हैं. दूसरी ओर राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो की टीम के सदस्य वीणा देवी ने कहा कि अशोक महतो का मामला उन लोगों तक पहुंचा है. 4 मई से लेकर आज तक का गतिविधियों की जानकारी लेकर उन लोगों ने जांच पड़ताल शुरू की है. रिपोर्ट माननीय राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,धनबाद के उपायुक्त, एसएसपी को दी जाएगी.
चुप बैठने के लिए बना रहे दवाब
बीणा देवी ने भरोसा दिया कि न्याय जरूर मिलेगा, दूसरे सदस्य राकेश कुमार पांडे ने कहा कि समय लग सकता है लेकिन न्याय जरूर मिलेगा. इधर अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी ने कहा कि शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की और भरोसा मिला है कि न्याय होगा. कुंती देवी का कहना है कि अस्पताल में तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है. दबाव बनाया जा रहा है कि वह लोग न्याय मांगना छोड़ दें लेकिन हम ऐसा कतई नहीं करेंगे, हर्गिज नहीं करेंगे. उधर अशोक महतो की बेटी सुनीति ने कहा कि 13 तारीख को डिस्चार्ज समरी बनने के बाद सरायढेला थाना के कुछ अधिकारी आए और कहा कि लिखकर दो कि धरना स्थल से सीधे घर जाएगी, तब तुम लोग को जाने दिया जाएगा. बेटी का आरोप है कि उसे मां से मिलने नहीं दिया जा रहा है, तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है. इस पूरे मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि यह सारा मामला उपायुक्त के संज्ञान में है और दंडाधिकारी इस मामले को देख रहे हैं, जैसा आदेश होगा पुलिस नियम सम्मत कार्रवाई करेगी.
4+