हाईकोर्ट के एडवोकेट ने ईडी के नाम खत, दुमका में अवैध माइनिंग पर लगाएं रोक


रांची (RANCHI) : झारखंड हाईकोर्ट के एडवोकेट रामसुभाग सिंह ने दुमका में हो रहे अवैध पत्थर माइनिंग पर कार्रवाई के लिए ईडी को खत लिखा है. खत के साथ बतौर सबूत कई मीडिया रिपोर्टस व अन्य सबूत भी संलग्न किए हैं. इस पत्र को राज्य के चीफ सेक्रेटरी व ज्वॉइंट डायरेक्टर के ध्यानार्थ भी लाया है.
पत्र में एडवोकेट ने लिखा है कि दुमका में अवैध तरीके से पत्थर खदानों में खुदाई की जा रही है. पत्थर माफिया इसके जरिए जमकर अवैध कमाई कर रहे. आलम यह है कि राज्य में MMDR act के तहत चल रहे पत्थर माइनिंग की लीज दो वर्ष पहले यानि 2020 में ही खत्म हो गई थी. बावजूद इसके नियम कानून को ताक पर रखकर गलत तरीके से पत्थर माइनिंग की लीज को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया.
4+