देवघर (DEOGHAR) : देवघर स्थित देश के गिने चुने शिक्षण संस्थानों में एक रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ अपनी स्थापना के सौवें साल में प्रवेश कर गया है. बता दें कि एक सौ वर्ष पहले स्वामी विवेकानंद के प्रयास से बेलूर मठ स्थित रामकृष्ण मिशन द्वारा देवघर में इस स्कूल की स्थापना की गई थी. तब से यह स्कूल पूरे देश-विदेश में अपनी एक अलग छवि स्थापित करने में कामयाब रहा है. स्कूल के सौ वर्ष पूरे करने पर देवघर के रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में पूरे वैदिक रीति से स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर संस्थान के सचिव और स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे सहित पूरा स्कूल परिवार मौजूद रहा.
बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी शुरू
स्कूल की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद ने कहा कि शिक्षा का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां स्कूल के छात्रों ने अपना परचम नहीं फहराया है. सांसद ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को अब यहां बिजनेस मैनेजमेंट की पढाई शुरू करने पर विचार करना चाहिए. इसमें उनके स्तर से हर संभव सहयोग किया जाएगा. संस्थान के सचिव ने कहा कि बेलूर मठ स्थित मिशन के प्रबंधन तक सांसद की बात पहुंचाई जाएगी,जैसा निर्देश होगा हमलोग उस पर अमल करेंगे. सचिव ने कहा कि आगामी नाबम्बर और दिसंबर में वृहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+