झपकी लगने के कारण पेड़ से जा टकरायी कार, जामा के अंचलाधिकारी घायल


दुमका (DUMKA) - जिला के जामा अंचल के अंचलाधिकारी आशीष मंडल सोमवार को सड़क दुर्घटना शिकार हो गए. प्रखंड मुख्यालय जामा से लौटने के क्रम में झपकी लगने के कारण कार पेड़ से टकरा गई. चांदनी चौक के पास दुर्घटना हुई. सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सीओ को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया गया. हालांकि चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया. एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंच कर उनका हाल जानने वालों का तांता लग गया.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+