जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 16 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
घाघीडीह जेल में शिफ्ट हुआ फहीम खान : वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान को रांची के होटवार जेल से जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया.उसे मेडिकल वार्ड में रखा गया है.पूर्व में भी वह घाघीडीह में था.सागीर हत्याकांड में उम्र कैद की सजा पाए फहीम खान को पिछले दिनों शादी समारोह के लिए पेरोल मिली थी. ( प्रभात खबर )
बिष्टुपुर में वज्रपात से मौत, एयरपोर्ट की दीवार गिरी : रविवार की शाम एक घंटे तक हुई बारिश ने तबाही मचा दी.इस दौरान बिष्टुपुर में वज्रपात से जहां उलीडीह के परमानंदनगर निवासी मजदूर धर्मवीर कुमार (45) की मौत हो गई वहीं कदमा-सोनारी लिंक रोड के पास एयरपोर्ट की दीवार गिर गई.उधर कदमा, बिष्टुपुर, साकची समेत कई इलाकों में दर्जनों पेड़ गिरने से जाम लग गया और बिजली सप्लाई बाधित हो गई. (हिंदुस्तान)
भांजी का यौन शोषण करनेवाले मामा को पुलिस ने किया गिरफ्तार : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में 14वर्षीया किशोरी का यौन शोषण करनेवाले26 वर्षीय मामा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.मां के बयान पर पुलिस ने मामा के खिलाफ नाबालिग के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिलाने का मामला दर्ज किया गया है. गर्भपात की दवा खाकर नाबालिग की तबियत बिगड़ गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां बताया गया कि नाबालिग चार माह की गर्भवती है.तब नाबालिग बेटी से पूछने पर उसने मामा की तरफ इशारा किया. नाबालिग की मां अपनी बेटी के साथ मायके रहती थी. (उदितवाणी)
टाटा स्टील में दोपहिया वाहनों के बंद होने से पहले कर्मचारियों की बढ़ी बौखलाहट : टाटा स्टील कर्मचारियों के दोपहिया वाहनों के कंपनी परिसर पर फिलहाल रोक नहीं लगी है लेकिन उनकी बौखलाहट बढ़ गई है.वे यूनियन नेतृत्व से नाराज़ हो गए हैं वहीं यूनियन वेट एंड वाच की स्थिति में है. (चमकता आईना)
मैक्सीजन घोटाले में देश भर के सिस्टम को खंगाल रही जिला पुलिस : गाजियाबाद की मैक्सीजन प्रा.लि द्वारा देश भर में किया गया सनसनीखेज घोटाला आए दिन सुर्खियों में बना हुआ है.जमशेदपुर में भी कंपनी ने लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है.परसुडीह और साकची थाने में इस संबंध में मामले दर्ज हुए हैं. सिटी एसटी खुद मामले को देख रहे हैं. (न्यू इस्पात मेल)
4+