कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 16 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं
पश्चिम बंगाल की सीमा पर रोके कोयला लादे 500 ट्रक, धनबाद के उद्यमी परेशान : अवैध कोयला के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बंगाल पुलिस ने अपनी सीमा में कोयला एवं कोल प्रोडक्ट के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. पिछले 3 दिनों से कोयला लदी गाड़ियां झारखंड सीमा में रोक दी जा रही है. इस कारण रविवार को डिबुडीह चेकपोस्ट से मैथन के संजय चौक तक करीब 3 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. वाहनों को प्रवेश नहीं दिए जाने पर धनबाद के उद्यमी परेशान हैं. (प्रभात खबर)
जेल में ही रची गई थी साजिश : झरिया के टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव की हत्या के आरोप में पुलिस ने भागा स्टेशन रोड निवासी विजय गर्ग और लोदना मोड़ निवासी हुमायूं को झरिया से गिरफ्तार किया है. विजय पीडीएस घोटाले का आरोपी है. हुमायूं के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और मोबाइल जप्त किया गया. एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि विजय गर्ग पीडीएस अनाज की कालाबाजारी करता था. उसका कई बार रंजीत साव के साथ विवाद हो चुका था. घटना के लगभग 1 माह पहले भी विवाद हुआ था. इसके बाद विजय जेल चला गया और वही से हत्या की साजिश रची. (प्रभात खबर)
पुलिस बन अपराधियों ने बुजुर्ग के शरीर से उतरवा लिए 6 लाख के आभूषण : सड़क पर चलती महिलाओं से चेन छीनने वाला गिरोह अब बुजुर्गों को भी निशाना बना रहा है. गिरोह ने रविवार की सुबह गोल बिल्डिंग के पास प्रभु दर्शन अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग राजेश शर्मा को अपना शिकार बनाया और उनके 6 लाख से ज्यादा के जेवर लेकर फरार हो गए. राजेश शर्मा ने थाना को मामले की सूचना दी .इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. (प्रभात खबर)
शहर के कई इलाकों में 20 घंटे बाद लौटी बिजली : पहले से बदहाल शहर की बिजली व्यवस्था शनिवार को आंधी के बाद पूरी तरह चौपट हो गई .आंधी के कारण शनिवार की शाम लगभग 5:00 बजे आधे शहर की बिजली चली गई थी. यहां 20 घंटे बाद रविवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे बिजली आई .इस गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का हाल बेहाल रहा. (हिंदुस्तान)
बीसीसीएल की कोई खदान टॉप 37 में नहीं : देश के टॉप 37 कोयला खदानों के प्रदर्शन में सबसे निचले पायदान पर राजमहल है. वित्तीय वर्ष 22 23 के पहले महीने अप्रैल के प्रदर्शन के आधार पर कोयला मंत्रालय की ओर से जारी स्टैटिकल आंकड़े के अनुसार देश के टॉप 37 कोयला खदानों में बीसीसीएल की एक भी नहीं है. टॉप 75 में बीसीसीएल की 9 खदानें हैं. (हिंदुस्तान)
बाजार समिति के व्यापारी आज से नहीं मंगाएंगे खाद्य पदार्थ : आने वाले पांच सात दिनों में धनबाद के साथ-साथ पूरे राज्य में खदान की किल्लत हो सकती है .सरकार द्वारा 2% बाजार फीस लगाए जाने के विरोध में खदान व्यापारियों ने आवक बंद करने का निर्णय लिया है. व्यापारियों के अनुसार 16 मई यानी सोमवार से बाजार समिति का कोई भी व्यवसाई बाहर की मंडियों से माल नहीं मंगवाए गा .आवक बंद होने से 1 सप्ताह के अंदर इसका असर दिखने लगेगा . खाने-पीने की सभी चीजों की किल्लत शुरू हो जाएगी . (हिंदुस्तान)
डॉक्टर समीर को धमकी के बाद 40 ने लिए 110 निजी अंगरक्षक, अप्रैल तक सिर्फ 26 कारोबारियों के पास थे प्राइवेट बॉडीगार्ड : सर्जन डॉक्टर समीर कुमार को जेल में बंद शूटर अमन सिंह और कई कारोबारियों को वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकियों ने धनबाद के संभ्रांत कारोबारी ,प्रोफेशनल समेत दबंग घरानों में भी सुरक्षा की चिंता हावी कर दी है .ऐसे लोग आवेदन देकर सरकारी सुरक्षा मांग रहे हैं, जिन्हें सरकारी सुरक्षा नहीं मिली वह निजी सुरक्षा के घेरे में है. निजी सुरक्षा उपलब्ध कराने में शुमार एसआईएस इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट उपेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सिर्फ 20 दिनों में ही एजेंसी ने धनबाद के 40 कारोबारियों व आउटसोर्सिंग कंपनी संचालकों को 110 सिक्योरिटी गार्ड मुहैया कराए हैं. (दैनिक भास्कर)
सामान्य हो सकता है धनबाद के मेयर का पद, कोई भी लड़ सकता है चुनाव : नगर निगम चुनाव में इस बार मेयर का पद जनरल हो सकता है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को राज्य सरकार ने खत्म कर अधिसूचना जारी की थी. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया .राज्य सरकार की पंचायत चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब निगम चुनाव में भी मेयर पद सामान्य हो सकता है. राज्य चुनाव आयोग के साथ नगर निगम के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने भी मेयर पद के सामान्य होने के संकेत दिए हैं. (दैनिक भास्कर)
4+