एक नजर में पढ़िए धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव '2022 के प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में शनिवार को सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह 9:00 बजे तक तोपचांची में 15 प्रतिशत, टुंडी में 18 प्रतिशत व पूर्वी टुंडी में 19 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दे कि तीनो प्रखंड उग्रवाद प्रभावित इलाके है. महिलाओ में अधिक उत्साह देखा जा रहा है
धनबाद(DHANBAD) | जागृत मंदिर चीरागोड़ा में लगातार 23 वर्ष से भगवती जागरण हो रहा है. इस मौके पर शनिवार के सुबह 6 बजे मंदिर परिसर से 501 महिलाएं मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण को निकली. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में माता रानी के जयकारे से पूरा माहौल गूंजायमान हो रहा था. कलश यात्रा मंदिर से निकलकर लोको टैंक पहुंची ,जहां से जल लेकर हीरापुर पार्क मार्केट होते हुए पुनः मंदिर परिसर आई. नगर भ्रमण मे महिलाओं के साथ काफी संख्या मे श्रद्धालु माता की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे.
धनबाद(DHANBAD) | नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक , आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है. नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है. लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है. इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है. इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है.
धनबाद(DHANBAD) | कोयलांचल को गर्मी से छुटकारा नहीं मिल रही है. लगता है मौनसून तक यह ऐसी प्रकार परेशान करेगा. आज भी तापमान 41 डिग्री के आसपास था. लोग गर्म हवाओं से परेशान रहे. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून आने में अभी वक्त है. ऐसे में कोयलांचल को अभी गर्मी की मार से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पिछले एक सप्ताह से बूंदाबांदी और हवा के झोंके के कारण निश्चित रूप से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन उमस इतना अधिक है कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह होते ही लू बहना शुरू हो जाता है और शाम 5 बजे तक चलता रहता है. बता दे की इस साल अप्रैल महीने में ही कोयलांचल का तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया था.
धनबाद(DHANBAD) | घर में भी घुस कर गाली दी और आज दुकान पर चढ़कर पीटा , धनबाद के भीड़भाड़ वाली सड़क डीआरएम चौक के पास आज ठेले पर दुकान लगाकर बेचने वाले एक दुकानदार को अचानक पहुंचे तीन चार लड़कों ने इतनी पिटाई कर दी कि उसे गंभीर चोट है. इतना ही नहीं ,उसके ठेले की ईख को सड़क पर फेंक दिया और बुरे परिणाम की धमकी देकर चलते बने.
धनबाद(DHANBAD) | उत्तर रेलवे के अंबाला-लुधियाना जं. के मध्य स्थित गोविंदगढ़ स्टेशन पर रेल अवसंरचना के विकास से जुड़े कार्य के लिए दिनांक 08.05.2022 से 07.06.2022 तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
धनबाद(DHANBAD)| शनिवार को एस बी आई हीरापुर शाखा परिसर में एस बी आई पेंशनर्स एसोसिएशन ,जोनल कमिटी की आम सभा हुई. केन्द्रीय समिति ,पटना के महासचिव हरेन्द्र प्रसाद ,उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद शर्मा , रमेश सिंह , एवं धनबाद के वरीय सदस्य रामपुकार राय व डूंगर सिंह भी मौजूद थे. महासचिव हरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि फैमिली पेंशन की राशि पहले केवल 15 प्रतिशत थी ,जो अब बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई.
धनबाद(DHANBAD) | झरिया से लोदना तक आज शाम को आई आंधी ने तूफान मचा दिया. लोदना में पेड़ से दबकर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि इलाके में दर्जनों पेड़ कबड़ कर सड़क पर गिर गए. लोदना में पेड़ गिराने से 3 लोग दब गए, 2 को तो बचा लिया गया लेकिन एक बच्ची की मौत हो गई. वह बच्ची बीसीसीएल कर्मी के घर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार के नवादा से आई थी. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार झरिया के धर्मशाला रोड में एक बड़ा सा पेड़ गिर गया है ,वही चौथाई कुली में बरगद का पेड़ गिरा है. सिंह नगर में एक नीम के पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. जगह-जगह सड़क जाम हो गई है. पूरी झरिया में बिजली नहीं है ,कब तक हालात सामान्य होते हैं ,यह देखने वाली बात होगी.
4+