तेज आंधी से कई जगह गिरे पेड़, एक बच्ची की मौत . दो घायल
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद(DHANBAD) - झरिया से लोदना तक आज शाम को आई आंधी ने तूफान मचा दिया. लोदना में पेड़ से दबकर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि इलाके में दर्जनों पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए. लोदना में पेड़ गिराने से 3 लोग दब गए, 2 को तो बचा लिया गया लेकिन एक बच्ची की मौत हो गई. वह बच्ची बीसीसीएल कर्मी के घर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार के नवादा से आई थी. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार झरिया के धर्मशाला रोड में एक बड़ा सा पेड़ गिर गया है ,वही चौथाई कुली में बरगद का पेड़ गिरा है. सिंह नगर में एक नीम के पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. जगह-जगह सड़क जाम हो गई है. पूरी झरिया में बिजली नहीं है ,कब तक हालात सामान्य होते हैं ,यह देखने वाली बात होगी.
4+