ABVP के नए प्रांत कार्यालय का हुआ लोकार्पण, समारोह में कई गणमान्य रहे उपस्थित


रांची(RANCHI):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नए प्रांत कार्यालय के लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ. यह कार्यालय वर्धमान कंपाउंड में बना है. इस कार्यालय के उद्घाटन के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद निशिकांत दुबे, सुदर्शन भगत, दीपक प्रकाश मौजूद थे. प्रांत कार्यालय का लोकार्पण समारोह चिरौंदी के आशीर्वाद बंक्वेट हॉल में हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. इसके अलावा विद्यार्थी परिषद के पुराने कार्यकर्ता पदाधिकारी भी मौजूद थे.
राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है विद्यार्थी परिषद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं का राष्ट्रवादी संगठन है. यह राष्ट्र शक्ति का एक प्रतीक है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को विकास के नए आयाम पाने के लिए राष्ट्रीय भावना से काम करना चाहिए. भारत को विश्व गुरु बनाने में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ऐसा बन रहा है जो हजार वर्ष तक चलता रहेगा. इस कार्यक्रम में संघ के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.
कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में विकास भारती के पद्मश्री सम्मान अशोक भगत, भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे,सुदर्शन भगत मौजूद रहे.विधायक अमर बाउरी, अनंत ओझा,बिरंची नारायण और मेयर आशा लकड़ा भी मौजूद रहीं.विद्यार्थी परिषद के नये भवन से सभी खुश दिखे.
4+