भीषण गर्मी और उमस से कोयलांचल वासी परेशान, दिन में निकलना मुश्किल


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल को गर्मी से छुटकारा नहीं मिल रही है. लगता है मानसून तक यह इसी प्रकार परेशान करेगा. आज भी तापमान 41 डिग्री के आसपास था. लोग गर्म हवाओं से परेशान रहे. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून आने में अभी वक्त है. ऐसे में कोयलांचल को अभी गर्मी की मार से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पिछले एक सप्ताह से बूंदा-बांदी और हवा के झोंके के कारण निश्चित रूप से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन उमस इतना अधिक है कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह होते ही लू चलना शुरू हो जाता है और शाम 5 बजे तक चलता रहता है. बता दें कि इस साल अप्रैल महीने में ही कोयलांचल का तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया था.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश, धनबाद
4+