यात्रीगण ध्यान दें : ये ट्रेन हुईं रद्द, इनका बदला मार्ग
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) : उत्तर रेलवे के अंबाला-लुधियाना जं. के मध्य स्थित गोविंदगढ़ स्टेशन पर रेल अवसंरचना के विकास से जुड़े कार्य के लिए दिनांक 08.05.2022 से 07.06.2022 तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
14.05.2022 को रद्द की गई ट्रेनें
सियालदह से 23.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस ,जम्मूतवी से 25.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस ,
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.05.22 को वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी,13307 धनबाद-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 20.05.2022 से 22.05.2022 तक वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी,13308 फ़िरोज़पुर-धनबाद एक्सप्रेस दिनांक 22.05.2022 एवं 23.05.2022 को वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी,13152 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.2022 एवं 23.05.2022 को वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी, 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.05.22 को वाया राजपुरा जं.-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलेगी, 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.04.22 को वाया लुधियाना-धूरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते चलेगी.
4+