- News Update
देवघर (DEOGHAR) : जिले के मोहनपुर प्रखंड के मोरने पंचायत के बसडीहा मतदान केंद्र 08 पर मतदान के दौरान हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि एक वृद्ध महिला को दिखाई नहीं देता हैं तो वृद्धा का पोता उन्हें मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र ले जाया गया था. मगर, बूथ पर मौजूद पोलिंग एजेंट द्वारा पोता को अंदर जाने से मना कर दिया गया. दोनों के बीच बात बिगड़ गई और वे आपस मे भिड़ गए. गाली-गलौच के बीच माहौल पूरा गर्म हो गया. सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस कर्मियों द्वारा मतदान केंद्र पहुंच मामले को शांत कराया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

