राष्ट्रीय लोक अदालत : 2579 वादों का हुआ निपटारा, एक करोड़ 72 लाख से ज्यादा की राशि का हुआ समायोजन


चाईबासा (CHAIBASA): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा स्थानीय व्यवहार न्यायालय और चाईबासा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कुल 10 बेंचो के द्वारा बैंक ऋण, भूमि, श्रम, रेलवे, बिजली, वन, मोटर दुर्घटना, उत्पाद शुल्क आदि के कुल 2579 मामलों का निष्पादन किया गया है. साथ ही एक करोड़ बहत्तर लाख साठ हजार नवासी रुपए (17260089/) का समायोजन भी हुआ है. इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत का अवलोकन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्याम नंदन तिवारी, प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह ने किया. साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला के द्वारा पीड़ित मुआवजा योजना के अंतर्गत 6 पीड़ितों को ₹ 20 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया गया.
रिपोर्ट : अविनाश कुमार, चाईबासा
4+