धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के भीड़भाड़ वाली सड़क डीआरएम चौक के पास आज ठेले पर दुकान लगाकर बेचने वाले एक दुकानदार को अचानक पहुंचे तीन चार लड़कों ने इतनी पिटाई कर दी कि उसे गंभीर चोट आई है. इतना ही नहीं, उसके ठेले की ईख को सड़क पर फेंक दिया और बुरे परिणाम की धमकी देकर चलते बने. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार धनबाद थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की है. पीड़ित परिवार के अंकित कुमार का कहना है कि दीपक कुमार के साथ आए लड़कों ने मारपीट की है. वह बेवजह आरोप लगा रहा है कि उसकी मोबाइल हम लोगों के पास है, जबकि इस घटना से उन लोगों का कोई लेना देना नहीं है.
घर में भी घुसकर पीड़ित परिवार को दी गई धमकी
दूसरी ओर पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि 12 मई की रात दीपक कुमार ने घर में घुसकर गाली-गलौज किया और बुरे परिणाम की धमकी दी. इसकी लिखित शिकायत उसने धनसार थाने में की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मारपीट की घटना होने से थोड़ी देर के लिए डीआरएम चौक होकर आने-जाने वाले लोग अचंभित रहें. क्योंकि वह समझ नहीं पा रहे थे कि मामला क्या है. लड़कों का झुंड आया और पिटाई शुरू कर दी और पिटाई करने के बाद गाली गलौज करते हुए चलते बने.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+