पंचायत चुनाव को लेकर सार्वजनिक छुट्टी की सूची घोषित


रांची(RANCHI)- झारखंड में गांव की सरकार बनाने के लिए पंचायत का चुनाव हो रहा है. पंचायत का चुनाव चार चरणों में कराया जा रहा है. पहला चरण 14 मई को है. दूसरा 19 मई,तीसरा 24 मई और चौथा 27 मई को होगा.
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को मतदान का अवसर देने के लिए कार्मिक विभाग ने एनआई एक्ट के तहत चारों दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था. इसी पत्र के आलोक में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

4+