Breaking : 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला पदस्थापन,अजय कुमार सिंह को बनाया गया एडीजी ACB


रांची- राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. निलंबन मुक्त हुए अनुराग गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण बनाया गया है. अजय कुमार सिंह को एडीजी ACB बनाया गया है.टी कन्दास्वामी को एडीजी रेल और पंकज कंबोज को ACB के आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

4+