BIG BREAKING: धनबाद में दिनदहाड़े बड़ी लूट ,दहशत में कारोबारी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में शुक्रवार को फिर बड़ी लूट की घटना हुई है .पुलिस अभी अमन सिंह गिरोह से निपट भी नहीं पाई थी कि आज फिर कारोबारी के कर्मचारी से बड़ी लूट की घटना घटी है. वह भी जिले के हृदय स्थल बैंक मोड़ इलाके में. पता चला है कि मटकुरिया स्थित डोकानिया ग्रुप का कर्मचारी एचडीएफसी बैंक से 4:00 बजे के बाद एक बड़ी रकम निकालकर अपनी बाइक से कार्यालय पहुंचता है.ऑफिस के ठीक नीचे बाइक की डिक्की से रुपयों से भरा बैग जैसे ही निकालता है. घात लगाए अपराधी बैग छीन कर आराम से भाग निकले. यह घटना अपराहन 4:00 बजे के बाद हुई है. धनबाद के कारोबारी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+